
पटना :- राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के न्यू जक्कनपुर स्थित लाल कोठी अपार्टमेंट के प्लाट संख्या 204 में संदीप नाम के युवक में शव मिलने से इलाके में मची सनसनी। दो दिनों से फ्लैट में पड़ा था फ्लैट में शव, फ्लैट से आ रही दुर्गंध के बाद आस पास के फ्लैट के लोगो ने इस मामले की जानकारी जक्कनपुर थाने को दी। वही घटना की जानकारी मिलते हैं जक्कनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची ने फ्लैट से बरामद किया शव। मामले की जांच में जुटी है।
वही, मिली जानकारी के अनुसार इस आत्मघाती कदम को उठाने वाला युवक रितेश कुमार प्राइवेट कंपनी के सेल्स मैनेजर का करता था काम । मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक रितेश के दोस्तों ने जानकारी दी गई कि मृतक रितेश पहले एचडीएफसी बैंक में कार्यरत था। पिछले चार महीनों से बजाज कंपनी में काम कर रहा था और उसे बीपी भी थी। वहीं रितेश के बगल के फ्लैट में रहने वाले लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को यह जानकारी दी कि पिछले दो-तीन दिन पहले ही रितेश के माता पिता उससे मिलकर गोपालगंज गए हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जक्कनपुर थानेदार ने आसपास के लोगों के साथ फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो रितेश का शव कूलर के बगल में पड़ा हुआ था। फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। वहीं मृतक रितेश के परिजनों को इस पूरे मामले की जानकारी दे दी है ।