पटना में नवजात बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप, किचेन में रखे डालडा के डब्बे में मिला शव

PATNA : खबर राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर का है। जहां एक मकान के किचन में ढाई महीने की बच्ची का शव मिला, शव डालडा के डिब्बे में रखा हुआ था। वही पिता ने किराएदार पर हत्या की आशंका जताई है। आसपास के लोगों ने परिवार पर ही अंध विश्वास के चक्कर में जान लेने की बात कही, बच्ची के पिता भरत कुमार काजीपुर इलाके के रोड नंबर-2 में रहते हैं। पिता ने बताया कि बच्ची आज सुबह से गायब थी। इसकी जानकारी कदमकुआं पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घर की तलाशी की। भरत के मकान के किचन से बच्ची का शव बरामद किया। बच्ची का शव डालडा के डिब्बे में पैक कर रैक पर रखा हुआ था। पुलिस को आशंका है कि बच्ची की हत्या कर शव को डिब्बे में रख दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। भरत कुमार ने बताया है कि उनके मकान में किराए पर 15 लोग रहते हैं। किसी किराएदार ने इस घटना को अंजाम दिया है।
वहीं, पुलिस ने FSL की टीम बुलाकर जांच शुरू कर दी है। कदमकुआं थाने के एसआई लाल बहादुर यादव ने बताया कि परिजन से पूछताछ की जा रही है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।