बेगूसराय: चार वर्षीय स्नातक कोर्स लागू करने के खिलाफ आइसा ने किया प्रदर्शन

पटना :- बिहार के विश्वविद्यालयों में चार सलाना अंतर स्नातक कोर्स ( FYUP) और (NEP 2020) लागू करने के खिलाफ में आइसा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसबीएसएस कॉलेज परिसर में राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि एफवाईयूपी लागू होने से जिस विषय में ऑनर्स करना चाहते हैं, उसके कोर पेपर को घटा दिया जाएगा और उसकी जगह पर कौशल विकास तथा भारतीय ज्ञान परंपरा के नाम पर मूर्ति पूजा, वैदिक ज्ञान, ज्योतिष विद्या, फिट इंडिया, योग, आयुर्वेद , स्पोर्ट्स फॉर लाइफ, इमोशनल इंटेलिजेंस जैसे विषय पढ़ाने की बात कही जा रही हैं।
वही, आइसा कॉलेज यूनिट सचिव विशाल कुमार ने कहा कि एफवाईयूपी में मल्टीपल एंट्री (प्रवेश) और एग्जिट (निकास) की बात करता है। जिसका मतलब हुआ कि एक ऑनर्स डिग्री का फिक्स क्रेडिट सांख्य तय कर दिया जाएगा और उसको कई विश्चविद्यालयों में प्रवेश कर या निकल कर दूसरे विश्वविद्यालय से इकट्ठा कर सकते हैं।
मौके पर आइसा नगर अध्यक्ष सोनू फर्नाज ने कहा कि सरकारें नई शिक्षा नीति एवं एफवाईयूपी में स्किल डेवलपमेंट कोर्स को पढ़ा कर कॉर्पोरेट्स के लिए सस्ता मजदूर पैदा करना चाहती है। प्रदर्शन में आइसा नेता अंकित कुमार , माे. अबरार शिवम कुमार, राजा कुमार, राजदेव सहित अन्य छात्र मौजूद थे।