बेगूसराय में भीषण अगलगी में 20 घर व लाखों की संपत्ति जलकर राख, बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा

बेगूसराय :- बेगूसराय में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आ रहा है जहां जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के कदराबाद पंचायत में बिजली के शाॅर्ट सर्किट से हुए भीषण अगलगी में 20 परिवार के घर जलकर राख हो गए। वही दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया है। पर इस अगलगी की घटना में लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन की टीम क्षति का आकलन करने में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। जो देखते ही देखते विशाल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक तकरीबन 20 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तेज लट्टू की वजह से पूरे आसमान में धुआं-धुआं छा गया और लोग रोते बिलखते चिल्लाते हुए देखे गए। इस घटना में लोगों के खाने-पीने रहने सोने उठने बैठने के सभी समान पूरी तरीके से जलकर राख हो गए। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक सब कुछ खत्म हो चुका था।
मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच हसरत अंसारी और मुखिया टूनटून पासवान ने बताया कि अगलगी की घटना से लोगों के घरों का सारा सामान जल गया है। लोग अब खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने पर मजबूर हैं। जिला प्रशासन से लोगों ने मुआवजा की मांग की है। पीड़ित लोगों में सुरेंद्र दास, राजेश दास, राधे दास, अमरेश दास, अमरजीत दास, बिंदेश्वरी दास समेत कुल 18 लोग शामिल हैं, जिनका घर पूरी तरीके से जल गया है।