पटना में भीषण सड़क हादसा, मां की मौत; बेटी घायल अवस्था में भर्ती
पटना के फुलवारीशरीफ में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचल दिया, जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
![](https://biharjanmat.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG_20230416_204607.jpg)
पटना :- पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला पटना के फुलवारीशरीफ इलाके के महावीर कैंसर संस्थान के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचल दिया। घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
दरअसल, रामपुर नौबतपुर निवासी चंद्रमणि देवी 45 वर्ष अपनी बेटी अंशु कुमारी के साथ दोपहर में स्कूटी से अनीसाबाद जा रही थी। इसी दौरान महावीर कैंसर संस्थान के पास तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक को साइड देने के क्रम में स्कूटी सड़क के नजदीक पड़े कचरे पर फिसल गई। स्कूटी के फिसलते ही मां चंद्रमणि देवी सड़क पर गिर गईं। इसी क्रम में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उन्हें कुचल डाला। बेटी सड़क के किनारे गिरकर घायल हो गई और मां ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक तेजी से वहां से फरार हो गया।
पुलिस से अपील है वह इस मामले को गंभीरता से लें और आरोपी ट्रक चालक को जल्दी गिरफ्तार करें। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि चंद्रमणि देवी के पति का देहांत साल पहले हो गया था। एक बेटा है जो कि मजदूरी कर परिवार चलाता है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।