Breaking Newsदेशपटनाबिहार

खगड़िया में भीषण अग्निकांड में 20 दुकानें और 6 घर जलकर राख, 3 घंटे में पाया गया काबू

खगड़िया :- खगड़िया जिले में भीषण आगलगी की वजह से लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की एक चाय-नाश्ते की दुकान से धधकी आग इस कदर फैल गई कि देखते- देखते आसपास के 20 दुकानों के साथ 6 घर जलकर राख हो गया। घटना जिले के गोगरी प्रखंड अन्तर्गत पसराहा थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक इलाके के पिपरपांती बाजार की है। अचानक आग लगते ही गर्म पछिया हवा के कारण आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया और चारों तरफ फैलने के कारण बेकाबू हो गई। इस दौरान वहां घंटों देर तक अफरातफरी मची रही।

वहीं इस भीषण आगजनी की घटना में एक सीएसपी सेंटर, कई किराना दुकान, टेंट हाउस एवं अन्य दुकानों में रखे सामान, नकदी और फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग लगने पर पसराहा थाना से एक मिनी दमकल भेजा गया। इसके साथ गोगरी प्रखंड मुख्यालय एवं सीमावर्ती भवानीपुर थाना से भी एक दमकल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। दमकल टीम मौके पर पहुंचती तबतक बाजार की अधिकांश दुकानें जलकर राख के ढ़ेर में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में पिपरपांती गांव निवासी नरेश सिंह आग से झुलस गया। जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक पिपरपांती चौक के समीप नरेश सिंह के चाय-नाश्ते की दुकान में अचानक आग लग गई। जब तक लोगों को पता चलता तबतक आग बेकाबू हो गई और लोग अपनी-अपनी दुकान से सामान समेटने में जुट गए। बताया जाता है कि भीषण अग्निकांड से लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि किस दुकानदार को कितने का नुकसान हुआ, इसका अभी आकलन किया जा रहा है। मामले में पसराहा के थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि आग लगने से कई दुकानें जल गई है। घटना की छानबीन की जा रही है। आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *