Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान दबोचे गए

PATNA : पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात 90 फुट में चेकिंग के दौरान पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिरों को हिरासत में लिया। हालांकि एक शातिर फरार होने में सफल रहा। पकड़े गए शातिरों में विक्की, सतीश और रणधीर शामिल हैं। छानबीन में पुलिस को इनकी कार पर पुलिस का स्टिकर चिपका हुआ मिला। वहीं, कार के अंदर से दो रजिस्टर और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। जहां दोनों रजिस्टर में करोड़ों रुपए के लेन-देन का हिसाब मिला। साथ ही मोबाइल फोन से भी कई अहम जानकारियां हाथ लगी है। इन सभी के साइबर बदमाश होने की भी संभावना जतायी जा रही है। पत्रकार नगर थाने की पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही थी। पकड़े गये इन तीनों में एक पुलिस ऑफिसर का परिवार है।

पुलिस ने रूकने का किया इशारा तो गाड़ी से निकल कर भागने लगे

बताया जाता है कि पत्रकार नगर थाने की पुलिस 90 फुट रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बोलेनो कार गुजरी, पुलिस ने हाथ से रूकने का इशारा किया तो कार रूक गयी। लेकिन उसमें से एक युवक पैदल ही निकल कर गलियों के अंदर भाग गया इसके बाद अन्य भी भागने लगे तो पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने कार को जब्त कर लिया और तलाशी ली तो दो रजिस्टर व तीन मोबाइल फोन व कुछ कागजात बरामद किये गये। उस रजिस्टर में कई लोगों के नाम अंकित थे और उनसे लाखों रुपये के लेन-देन की जानकारी अंकित थी। पुलिस का माथा ठनका और फिर जांच शुरू की तो सारी कहानी सामने आ गयी। ये तीनों नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का धंधा करते थे। पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है।

जिसके बाद पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो बताया गया कि इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड सतीश है। वह लोगों से पैसे की वसूली करने के लिए आज ही पटना पहुंचा था। इस दौरान सतीश और विकास ने रणवीर के घर पर खाना खाया और जैसे ही वह बाइपास की ओर निकले की पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। हालांकि इस दौरान हिरासत में लिए गए रणबीर अपने आप को निर्दोष बता रहा। फिलहाल पुलिस इन तीनों शातिरों से देर रात तक पूछताछ कर इनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *