
PATNA : राजधानी पटना में रामनवमी की उत्साह चरम पर है। रामनवमी के अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डाकबंगला चौराहा पहुँचे और रामनवमी शोभा यात्रा अभिनन्दन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिए। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने शोभा यात्रा का स्वागत कर आरती किया और फिर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री भी उपस्थित जन-समुदाय का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और श्री रामनवमी की शुभकामनायें राज्यवासियों को दी।
पटना के विभिन्न मुहल्लों से रामनवमी के अवसर पर जुलूस और शोभा यात्रा निकाली गई। पूर्व की योजना के अनुसार 51 शोभा यात्रा का संगम श्रीराम चौक पर हुआ। इन शोभायात्राओं में लाखों की भीड़ शामिल है। सब लोग जय श्रीराम के जय घोष के साथ अपने-अपने निर्धारित रास्ते से होते हुए राम चौक तक पहुंचे। यहां पहले से कई गणमान्य जुलूसों के स्वगात और अभिनंदन के लिए खड़े थे। रामनवमी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। पूरा श्रीराम चौक महावीरी पताकाओं से पटा पड़ा था। हर तरफ छोटे-बड़े महावीरी पताका लहरा रहे थे। जुलूस में शामिल सभी लोगों ने पताका थाम रखी थी।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पटना की मेयर सीता साहू भी मुख्य मंच पर पहुंची। इसके साथ ही राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार ने जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और संबोधित भी किया। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, सांसद रविशंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय मयूख, मेयर पटना नगर निगम सीता साहू एवं राजनीतिक कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर लोग उत्साह पूर्वक जय श्रीराम और जय हनुमान जैसे नारे लगा रहे थे। इन जयघोष से पूरा इलाका राममय हो गया था। साथ ही जुलूस में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी को भी शामिल किया गया था।