पटना: मोकामा में गंगा नदी में नहाने गए 5 दोस्त डूबे, तीन की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से हैं। जहां पटना जिले के मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में गंगा नदी में स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। गंगा स्नान के दौरान पांच युवक डूब गए। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो युवकों को बचा लिया गया है। जिसे इलाज के लिए पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
वही, ग्रामीणों का कहना है कि पांच दोस्त गंगा नदी में स्नान करने गए थे। उनमे से एक नहाने के क्रम गहरे पानी में चला गया। जब वह डूबने लगा तब उसके अन्य दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश करने लगे। इसी कोशिश में एक के बाद एक पांचो डूबने लगे। उन लोगों को डूबते देख आसपास के लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। आननफानन में स्थानीय गोताखोर तुरंत नदी में कूद पड़े और पांचों को बचाने की कोशिश करने लगे। इस कोशिश में दो लडकों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया गया जबकि तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि तीनों लडके आयुष, शिवम और श्याम एक ही मुहल्ले के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई। शुरुआती छानबीन और घाट पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। इसके बाद तीनों युवकों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल लोगों में अफरातफरी का माहौल है। इस हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।