पटना में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

PATNA : राजधानी पटना के नौबतपुर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को कुचल डाला। इस हादसे में व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दी है और अज्ञात वाहन की खोज के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू कर दिया है।
वही, घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन वहां से तेजी से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी नौबतपुर थाने को दी। इस मामले को लेकर नौबतपुर थाना प्रभारी रफीकुल रहमान ने बताया कि मृतक रमेश कुमार सिंह मनेर का निवासी थे। नौबतपुर के सिंगरौली गांव के नजदीक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।