पटना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

पटना :- राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मासूम बच्चे को रौंद डाला। इससे बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर, भाग रहे ट्रैक्टर ड्राइवर को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया। वही मृत बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र के जमुई बाजार निवासी सुनील कुमार का 6 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के रूप में की गई है। सौरभ अपनी दादी के साथ गांव के मंदिर में पूजा करने जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंद दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीण उग्र हो गए और भाग रहे ट्रैक्टर को पीछा कर पकड़ा। ड्राइवर की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत की सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमाॅर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।।