पटना में ज्वेलरी शॉप से 4 लाख के गहने लेकर भागे बदमाश, ग्राहक बनकर पहुंचे थे, दुकानदार को दिया चकमा

पटना :- राजधानी पटना में एक ऐसा ठग गिरोह सक्रिय हो गया है जो आभूषण दुकानों पर पहुंचकर आभूषण दिखाने का अनुरोध आभूषण विक्रेताओं से करता है और इसी दौरान झांसा देकर लाखों का आभूषण लेकर चंपत हो जाता है ।अभी जक्कनपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना का पुलिस ने खुलासा भी नहीं किया था कि शास्त्री नगर इलाके में शातिर ठगों ने एक आभूषण विक्रेता को लाखों का चूना लगा दिया।
दरअसल यह दोनों शातिर ठग आभूषण दुकान में पहुंचे और आभूषण विक्रेता से तरह-तरह या हुसैन दिखाने की आरजू मिन्नत की। इसी दौरान आभूषण दुकानदार ने जब उससे आभूषणों को दिखाना शुरू किया तभी दोनो आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद आभूषण विक्रेता की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है मिली जानकारी के अनुसार 3 से 4 लाख के आभूषण लेकर फरार हुए हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है।
इस घटना की पुरी तस्वीर दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। CCTV में दिख रहे वीडियो में एक बाइक सवार बाहर खड़ा हो कर आसपास की निगरानी करता दिख रहा है और दो अन्य सहयोगी जूलरी शॉप में मौजूद दिख रहे हैं। जय श्री ज्वेलर्स के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे दो शातिर बदमाश कस्टमर बन दुकान में घुसे थे। जिसमें एक बदमाश ने मास्क पहना था और दूसरे का मुंह खुला था। दुकानदार के मुताबिक चोरी गई जूलरी की कीमत अंदाजे से करीब चार लाख रुपए है। उधर पुलिस सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी है।