Breaking Newsदेशपटनाबिहार

लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप, बिल्डर नितिन कुमार ने दर्ज कराया केस

PATNA : पटना के बिल्डर नितिन कुमार ने लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय पर 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही मारपीट करने और डराने की नीयत से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। वही, नागेंद्र राय ने भी बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमें 5 लाख की रंगदारी मांगने और गाली-गलौज करने के आरोप लगाए हैं। दरअसल, ये पूरा विवाद पटना के 40 डिसमिल जमीन के एक प्लॉट से जुड़ा है। जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए है। ये जमीन दानापुर थाने के तहत सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन जाने वाले रास्ते में है। करोड़ों रुपए की इस जमीन पर दो पक्ष अपना दावा कर रहे हैं। एक तरफ लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय हैं तो दूसरी तरफ शुभ मौर्य इन्फ्रास्ट्रक्चर के निदेशक और बिल्डर नितिन कुमार।

इस जमीन से जुड़े विवाद का मामला पहले से कोर्ट में है। इसके बाद भी 11 मार्च को दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष पुलिस के बिल्डर ने लालू यादव के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप पटना के जलालपुर सिटी में रहने वाले बिल्डर नितिन कुमार ने जो FIR दर्ज कराई है, उसके अनुसार करोड़ों की यह जमीन सुभाष चंद्र राय की है। सुभाष के नाम से रसीद कट रही है। इस जमीन पर अपार्टमेंट बनाने के लिए सुभाष से कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। 11 मार्च को इस जमीन की नापी होनी थी। इसकी जिम्मेदारी दानापुर थाने को दी गई थी।

बिल्डर नितिन कुमार ने नागेंद्र राय पर 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है

नितिन का आरोप है कि जमीन की घेराबंदी करने के दौरान मारपीट हुई। नागेंद्र राय 20-25 लोगों के साथ हथियार से लैस होकर पहुंच गए। मारपीट करने लगे और पिस्टल लहराते हुए हवाई फायरिंग करने लगे। साथ ही 2 करोड़ की रंगदारी मांगी। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी बिल्डर ने पुलिस को दिया है।

जमीन पर निमार्ण पर कोर्ट ने लगाई है रोक

लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय पटना के गोला रोड में रहते हैं। दानापुर थाना में इन्होंने भी FIR दर्ज कराई है। इसके अनुसार इस जमीन पर पहले से मुबारकपुर के रहने वाले सुभाष चंद्र राय से विवाद चल रहा है। इस जमीन पर दोनों पक्षों के बीच धारा 144 की कार्रवाई भी चल रही है। कोर्ट ने किसी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी है। 11 मार्च को जब इस जमीन पर पहुंचे तो देखा कि सुभाष के साथ मिलकर 10-15 लोग इसकी घेराबंदी कर रहे हैं। विरोध करने पर गाली गलौज की। साथ ही 5 लाख की रंगदारी मांगी। इस जमीन पर कोर्ट का फैसला नहीं आता है तब तक किसी भी तरह का निर्माण नहीं हो सकता है। उस पर रोक लगी हुई है।

पुलिस का दावा- नहीं चली गोली

इस मामले में पटना पुलिस की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया हैं। दावा किया गया है कि जानकारी मिलने के बाद दानापुर थाना के SHO केपी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर गए थे। जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने अपनी जांच में किसी भी पक्ष की तरफ से गोली चलने की पुष्टि नहीं की। जो वीडियो बिल्डर की तरफ से उपलब्ध कराया गया, उस पर पुलिस का कहना है कि लोहे के चादर को पीटने की आवाज उसमें सुनाई दे रही है। जिसे जमीन को घेरने के लिए लाया गया था। उसे जब्त कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *