पटना में मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

पटना :- पटना के पालीगंज में बुधवार की देर शाम पशु स्मग्लिंग मुद्दे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल पालीगंज थाना क्षेत्र के धरहारा मोड के पास गाड़ी चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को रोककर पुलिस ने तलाशी ली, जिसके बाद कंटेनर के अंदर भारी संख्या में मवकशियों को देखकर पुलिस दंग रह गई। इस दौरान पुलिस ने पांच पशु तस्करों को भी अरैस्ट किया है। अरैस्ट तस्करों की पहचान जहानाबाद जिला निवासी मो। वकील, मसौढ़ी निवासी सह ट्रक चालक मो।नौसाद आलम, जहानाबाद जिला निवासी मो। खुर्शीद, मो।मुन्ना, मो। यासिब के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पालीगंज एएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पालीगंज के रास्ते एक उत्तर प्रदेश नंबर ट्रक, जिसमें काफी संख्या में भैंस और भैंस का बच्चों को लोड कर ले इसे बाहर भेजा जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने धरहरा मोड़ के पास गाड़ी चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें इन तस्करों के साथ कंटेनर भर ट्रक में भैंस और भैंस के बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इसी दौरान मोड़ के पास से उत्तर प्रदेश नंबर (UP.21BN.6312) कंटेनर ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया, जिसमें कई जानवर घायल भी थे।
इस ट्रक पर क्षमता से अधिक जानवर लोड थे। जिसके बाद पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने जब डॉक्यूमेंट्स मांगे तो डॉक्यूमेंट्स में भी गड़बड़ी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके से पांच लोगों को अरैस्ट कर लिया। वही गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में लोगों ने बताया कि मवेशियों को बिहार के किशनगंज ले जाकर मांस व्यवसायी को हम लोग बेचते हैं और वहां से विदेश भी भेजा जाता है। पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करवाई किया गया है। मौके से पांच तस्करों को पकड़ कर आगे की करवाई के लिए अरैस्ट कर लिया गया है।