
बेगूसराय :- बिजली कंपनी की ओर से बिजली चोरी पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। शुक्रवार को बेगूसराय जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खम्हार में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं के परिसर की जांच किया ।
इस दौरान जांच दल ने पाया कि खम्हार निवासी नवीन सिंह आवासीय परिसर में बिजली कनेक्शन काटे जाने के बावजूद अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था । बिजली कंपनी ने उपभोक्ता को फाइन किया और मुफ्फसिल थाना में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। उक्त जानकारी जेई रोहित राज ने दिया ।