भोजपुर में बैंड पार्टी से भरी पिकअप पलटी, 15 लोग जख्मी, 5 की स्थिति गंभीर

भोजपुर :- बड़ी खबर भोजपुर जिले से है, जहां रविवार की रात एक पिकअप पलट गई। पिकअप में सवार 15 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसा आरा-पटना NH पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास हुआ। ट्रैक्टर के चकमे से अनियंत्रित होकर बैंड पार्टी से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में म्यूजिशियन, गायक, पिकअप चालक समेत पंद्रह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में बड़हरा थाना क्षेत्र के मनीछपरा गांव निवासी स्व. शिवदयाल राम के तीन पुत्र संटू राम, शिव रंजन, मंटू राम,राम चन्द्र,विशाल कुमार,उसी थाना क्षेत्र के रामसागर गांव निवासी उपेंद्र सिंह,शालिग्राम सिंह के टोला निवासी धर्मेंद्र शर्मा,मटुकपुर गांव निवासी सह पिकअप चालक रवि कुमार एवं कोईलवर थाना क्षेत्र के गांधी टोला निवासी लालदेव राम समेत पंद्रह लोग शामिल है।
वही, जख्मी मंटू राम ने बताया कि बड़हरा थाना क्षेत्र के मणिछपरा संटू बैंड में सभी लोग काम करते है। रविवार की देर शाम के हमलोग कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत मटियारा गांव निवासी रामता रमन सिंह के बेटे अमर यादव की बारात में पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के कटेसर गांव जा रहे थे। इसी दौरान कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर उन्हें चकमा दे दिया। जिससे उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में पिकअप पर सवार चालक समेत पंद्रह बैंड कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस हादसे में पिकअप में दबे करीब पांच लोगों को ग्रामीणों के मदद से निकाला गया, जहां पांच लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई। जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना रेफर कर दिया गया है । चार जख्मियों को सदर अस्पताल,जबकि अन्य लोगों का इलाज कोईलवर पीएचसी में चल रहा है