बेगूसराय :- बेगूसराय में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को हथियार एवं भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाशों की गिरफ्तारी सिंघौल थाने की पुलिस ने बगवाड़ा गांव से की है। वही, सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिंघौल थाना क्षेत्र बगवाड़ा गांव से कुख्यात बदमाश नागों महतो गैंग के सक्रिय सदस्य रामनाथ महतो और रजनीश कुमार को एक देसी पिस्टल और करीब भारी मात्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
वही, एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि जिले के टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी नागो महतो के गैंग में शामिल दो कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों को कुख्यात अपराधी है और जिले में लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर दोनों अपराधी यहां से फरार हो जाते थे। उन्होने ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही थी। लेकिन पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार हो जाते थे। आखिरकार बीती रात दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। तभी इसकी सूचना बेगूसराय पुलिस को लगी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हुए दोनों कुख्यात अपराधी को मौके वारदात से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और गांजा भी बरामद किया है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि इस गैंग का कुख्यात अपराधी नागो महतो और नागो महतो के इशारे पर यह दोनों को कुख्यात अपराधी बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम देकर यहां से फरार हो जाता था। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि नागौर गैंग का दो कुख्यात अपराधी को पुलिस ने हथियार एवं गज के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों अपराधी पर हत्या लूट सहित कई संगीत मामला दर्ज है। दोनों कुख्यात अपराधी की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के रहने वाले रामनाथ महतो एवं रजनीश कुमार शामिल है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि यह दोनों अपराधी की गिरफ्तारी के बाद उसे क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल पूरी तरह से रुक जाएगा।