
PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून के बाद से सूखे नशीले पदार्थ का कारोबार काफी फलता फूलता नजर आ रहा है, हालांकि बिहार पुलिस के साथ EOU की टीम ने भी इस नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कई टीमें बना रखी है, जो लगातार इन पर नकेल भी कस रही हैं। इसी क्रम में पटना के राम कृष्ण नगर थाना इलाके से पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर का नाम श्रीकांत है। इसके पास से डेढ़ किलो गांजे की खेप को पुलिस ने बरामद किया है।
दरअसल, पटना के राम कृष्ण नगर थाना के पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गांजे की एक बड़ी खेप श्रीकांत नाम के तस्कर के पास है और इसको कही पहुंचाने की फिराक में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पटना सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि तस्कर हमेशा अपना ठिकाना बदल देता है। पहले भी ये एनडीपीएस की धारा में जेल जा चुका है। जेल से बेल पर आने के बाद इसने फिर से गांजा तस्करी करने लगा। तस्कर इस खेप को पटना रामकृष्ण नगर, पत्रकार नगर अगमकुवां साथ ही साथ पटना सेंट्रल के पॉश इलाके में गांजा के छोटे छोटे पुड़िया बना कर अपने भेंडरों को सप्लाई करने जाने वाला था।
वही, इसका नेटवर्क हाजीपुर और बिहार के कई जिलों में बताया जा रहा है। सिटी एसपी ने बताया की इन लोगों का एक बड़ा नेटवर्क है। जहां से डिमांड आती है ये लोग वहां सप्लाई करते है। कभी डीलर सप्लायर तो कभी सप्लायर डीलर बन के इस पूरे नेटवर्क को चला रहें हैं। तस्कर के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है। उस मोबाइल को पुलिस खंगाल रही है। साथ ही पुलिस इसके पटना और हाजीपुर के ठिकानों पर छापेमारी जा रही है। वही पूछताछ में इसने नॉर्थ ईस्ट से गंजे की खेप लाने की जानकारी दी है। अब पटना पुलिस बड़े तस्करों के तलाश में कार्रवाई करेगी।