पटना :- पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर के निजी स्कूल के बच्चों को ले जा रही ऑटो को सीमेंट लदे टैक्टर ने टक्कर मार दी। इस घटना में आठ बच्चे समेत आटो चालक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जिनमें तीन बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं पांच बच्चों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। पांचों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी घायल बच्चे पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर के गुलमहियाचक में स्थित संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के थे।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह पर स्कूल के लिए ऑटो के चालक सबलपुर बांस तल निवासी लक्ष्मी सहनी (60) बच्चों को लेकर दीदारगंज हाल्ट से गुलमहियाचक की ओर जा रहे थे। तभी सबलपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास सीमेंट लोड अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार 8 बच्चे घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। और जख्मी चार बच्चों को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जबकि चार बच्चे को सबलपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है, प्राथमिक उपचार के बाद तीन बच्चों अस्पताल से छुट्टी दी गई। जबकी पांच बच्चें का इलाज किया जा रहा है। ऑटो में सवार पल्लवी कुमारी(12) सरनिस्था कुमारी (7) अनुराग कुमारी (13) प्रिंस कुमार (12) स्वराजिनी कुमारी (10) सपना कुमारी(10) रिशव कुमार (10) आलोक कुमार (10) घायल है।