Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

BJP नेता नीलेश मुखिया हत्याकांड में शामिल 3 बदमाश गिरफ्तार, 10 लाख की मिली थी सुपारी।

पटना :- राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। पटना पुलिस ने पिछले 31 जुलाई को भाजपा नेता और पटना नगर निगम पार्षद पति निलेश मुखिया को गोली मारने के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने नीलेश मुखिया हत्याकांड में शामिल तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें से दो शूटर और एक लाइनर बताया जा रहा है। तीनों ने पुलिस को बताया हैतीनों ने पुलिस को बताया है कि नीलेश मुखिया की हत्या के लिए उन्हें 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। इन अपराधियों के पास से वारदात में इस्तेमाल 2 पिस्टल, 4 मैगजिन और 2 मोबाइल को बरामद किया है। साथ में 5 गोली भी मिली है।

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की पहले भी इस घटना में शामिल दो आरोपियों सैयद शाहनवाज और मोहम्मद राजा को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियार भी बरामद किये गए थे। उन्होंने कहा की इस सम्बन्ध में 3 अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गयी है। इनमे दो शूटर मोहम्मद इमरान उर्फ़ लल्लू और उसके सगे भाई को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा की इस कांड में अहम भूमिका निभानेवाले विकास कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीँ घटना में उपयोग किये गए हथियार भी बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा की 10 लाख रूपये की सुपारी देकर हत्या कराने की बात सामने आ रही है। वहीँ उन्होंने कहा की बाकी आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

वही, SSP ने बताया कि नीलेश मुखिया की हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद और बालू का कारोबार है। जो लंबे वक्त से पप्पू राय और नीलेश मुखिया के बीच चला आ रहा है। पकड़े गए अपराधियों से वारदात में शामिल कुछ और अपराधियों की जानकारी दी है। पप्पू और उनके दोनों भाई भी फरार हैं। इनकी संपत्ति की कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जा चुका है। आदेश मिलते ही इनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। वहीं, इनकी गिरफ्तारी के प्रयास काफी तेज कर दिए गए हैं।

बताते चलें कि बीते 31 जुलाई को राजधानी पटना के दीघा घाट थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता नीलेश मुखिया पर बदमाशों के द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई थी और उन्हें 7 गोलियां लगी थी। उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन हालत बिगड़ती देख उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी थी। नीलेश की हत्या को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में जमकर गर्माहट देखने को भी मिली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *