पटना :- दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन के डाउन मेंन लाइन पर गुरुवार को एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट आने से एक रेल कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंगेर जिला के बरमसिया निवासी स्व तोरो सोरेन का पुत्र 58 वर्षीय पुत्र रामजी सोरेन के रूप में हुई है। मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
वही, मृतक युवक भारतीय रेलवे में ग्रुप डी में ग्रेड पे कार्य करता था। गुरुवार को भी मृतक बिहटा रेलवे स्टेशन डाउन लाइन के पॉल संख्या 569/33 के पास कार्य चल रहा था। मृतक रेलवे ट्रैक पर नट बोल्ट कस रहा था। इसी दौरान अचानक 15848 एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रेलकर्मी दानापुर रेलवे क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहता था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद दानापुर रेल मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर पारस कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बिहटा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल घटना की जानकारी परिजनों को दे दिया गया है।