मुंगेर डीपीओ के साथ हुई वार्ता के बाद शिक्षक संघ का 2 सितंबर का धरना स्थगित।
मांग पूरी नहीं होने पर पुनः 10 सितंबर के बाद धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
लालमोहन महाराज की रिपोर्ट//मुंगेर :- मुंगेर में शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के द्वारा 2 सितंबर को डीपीओ स्थापना कार्यालय के समक्ष होने वाले धरने को स्थगित कर दिया गया। शिक्षक संघ के नेता रंजन कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, कृष्ण कुमार रंजन, मनोज कुमार अनिल पांडे, ज्योति पासवान, संजय कुमार पासवान के साथ डीपीओ स्थापना विनय कुमार सुमन के साथ चली 3 घंटे की बैठक में शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान का आश्वासन मिलने पर धरना कार्यक्रम को स्थगित किया गया।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गगोपगुट मुंगेर के अध्यक्ष रंजन कुमार, जिला सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीपीओ स्थापना विनय कुमार सुमन ने कहा है कि अगामी 10 सितंबर तक शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। नेता द्वय ने कहा कि अगर 10 सितंबर तक शिक्षकों की समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो पुनः धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
लालमोहन महाराज, मुंगेर