पटना में डाक पार्सल वैन और ट्रक से 10 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

PATNA : बिहार में पिछले कई वर्षों से शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद शराब से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। जहां एक तरफ अवैध शराब कारोबार को लेकर प्रदेश में मद्य निषेध उत्पाद विभाग और पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है, तो दूसरी ओर अन्य प्रदेशों से शराब माफिया द्वारा नये-नये तरकीब से शराब की खेप बिहार में पहुंचने का सिलसिला भी जारी है ताजा मामला पटना से आ रही है जहां डाक पार्सल वाहन और ट्रक से दवा के कार्टून से उत्पाद विभाग की टीम ने 10 लाख रुपए से अधिक के शराब जब्त किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग के अधिकारी को यह सूचना मिली कि पटना के राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत गैस गोदाम गली में बड़े पैमाने पर शराब की सप्लाई की जा रही है। सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने इसके लिए एक पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित कर वहां छापेमारी की। वही छापेमारी के क्रम में उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसी क्रम में एक ट्रक में दवा के कार्टून में पैक किए गए एक सौ कार्टून विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने वहां डाक पार्सल वाहन से भी शराब जब्त किया है।
वही, उत्पाद विभाग के अधिकारी का यह मानना है कि दवा के सप्लाई करने की आड़ में शराब का व्यापार किया जा रहा था। जब्त किए गए शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए से अधिक की आंकी जा रही है। अब उत्पाद विभाग के अधिकारी का यह मानना है कि ज़ब्त किए गए शराब चंडीगढ़ से चलकर उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार में प्रवेश की थी और उसे पटना में डिलीवरी करने की योजना थी। उत्पाद विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि चंडीगढ़ से चलकर पटना पहुंची विदेशी शराब किसकी थी।