
लखीसराय :- लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के चौरही गांव में बुधवार में शाम वज्रपात के कारण एक युवक की मौत हो गई। घटना के वक्त युवक अपने खेत में काम देखने गया था। बल्लोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार डब्लू ने बताया की चौड़ही गांव निवासी राजीव सिंह के 18 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार कृषि कार्य से खेत में पानी देखने गया था।
इसी दौरान वज्रपात होने से उसकी चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया की गश्ती वाहन को भेज दिया गया है। हलसी थाना में पदस्थापित पदाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।