Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, मौसम बदलते ही डीएम ने लिया फैसला

राजधानी पटना में ठंड का असर पिछले दो तीन दिनों से कम ठंड देखने को मिला. इसको देखते हुए डीएम ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. डीएम ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

PATNA : पटना में मौसम पिछले दो तीन दिनों से पहले से कम ठंड देखने को मिला है. राजधानी में अब पहले से कम ठंड है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 16 जनवरी यानि सोमवार से खोलने का आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि डीएम ने जिले के प्राइमरी से लेकर 10वीं तक के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है. हालांकि इसके संचालन के टाइम में बदलाव किआ जाएगा.

वही, जिले में स्कूलों की संचालन अब सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा. पटना जिला प्रशासन ने यह फैसला पटना में पिछले कुछ दिनों से मौसम ठीक होने के बाद लिया है. इससे पहले पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए 7 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था. उसके बाद भी ठंड में लगातार बढ़ोतरी हुई थी और जिसके बाद सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दे दिया गया था.

दरअसल, दो दिनों से राजधानी पटना समेत कई जिलों का मौसम बदला-बदला नजर आया। मकर संक्रांति के दिन पटना समेत कई जिलों में सुबह से ही धूप खिली नजर आई। दो दिनों से प्रदेश में जिस तरह से ठंड थी, उससे इस बात की आशंका थी कि आगे भी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि रविवार को अचानक मौसम बदलने के बाद पटना डीएम ने राजधानी के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *