Breaking Newsदेशपटनाबिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को चूर कर रहे हैं पटना के ये थानेदार देखिए पूरी खबर।

पटना :- नीतीश कुमार के चर्चित योजना में 7 निश्चय और जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम की हकीकत देखनी हो तो पटना चले आइये. आइये और देखिये कि भ्रष्टाचार कैसे माफियाओं के निश्चय को मजबूत कर रहा है. सोशल मीडिया पर एक तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो पटना जिले के सटे धनरुआ थाना का बताया जा रहा है मगर हमारी चेंनल बिहार जनमत इस वायरल वीडियो की पुस्टि नही करता मगर सूत्रों से हवाले से यह खबर आ रही है थाना में लगे पुराने हरियाली पेड़ को बिना वन विभाग और बिना वरीय अधिकारी के आदेश के बिना ही पेड़ काटा गया है ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय में विपक्षी हमेशा भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं लेकिन सरकार हमेशा इसे गलत करार देती रही है. लेकिन जिन योजनाओं का उद्घाटन खुद सीएम नीतीश ने किया हो वही भ्रष्टाचार का नमूना बन जाये तो बाकी योजनाओं का क्या हश्र हो रहा होगा ये बताने की जरूरत नहीं है. खबर चलने के बरहाल पटना पुलिस वन विभाग की टीम किया कुछ करवाई करते है यह जांच का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *