पटना के गौरीचक में 300 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

PATNA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है जिसके अनुपाल हेतु प्रशासन लगातार प्रयासरत नजर आ रही है इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। ताजा मामला राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने हरियाणा से पटना आए 300 पेटी विदेशी शराब बरामद कर जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत 15 लाख रुपए बताया गया है। पुलिस ने इसके साथ ही कंटेनर के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे शराब माफियाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या HR55A/K7377 एक कंटेनर शराब हरियाणा से चलकर पटना आया था। शराब माफियाओं द्वारा इसे पटना में बेचने की योजना थी। इसकी भनक पटना पुलिस को लग गई। भनक लगते ही पुलिस के अधिकारियों ने गौरीचक थाने को सूचना देकर गाड़ी को अविलंब जांच करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में गौरीचक थाने की पुलिस ने बेलदारीचक के पास कंटेनर की छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के क्रम में पुलिस के होश उड़ गए। कंटेनर को खोलते ही उसमें छुपा कर रखा गया 300 पेटी विदेशी शराब पुलिस ने जब्त कर लिया।
वही, गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि ज़ब्त किए गए शराब की कीमत लगभग 15 लाख से अधिक की आंकी जा रही है। इसके साथ हीं कंटेनर के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जो हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस चालक से यह पता लगाने में जुटी है कि जब्त किया गया शराब पटना के किस शराब माफिया का है।