Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना में दवा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

PATNA : बिहार में बढ़ती गर्मी और पछुआ हवा के कारण आगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं। हर दिन किसी न किसी जिले से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड दवा बाजार का है। जहां बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा कि इस घटान में लाखों का नुकसान हुआ है।

दरअसल, पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दवा के सबसे बड़ी मंडी गोविंद मित्रा रोड स्थित कमल फॉर्मा की है। जहां शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि पहले धुआं उठा और उसके बाद पूरे बिल्डिंग को अपने चपेट में ले लिया। वहीं मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची। पीरबहोर थाना की पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा कि इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि दवा बाजार में आग लगने से लाखों का माल जल कर राख हो गया। भीषण गर्मी के बीच आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गोविंद मित्रा रोड की दावा मंडी में लगी आग ने सभी को परेशान कर दिया। यहां अफरातफरी मच गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *