Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना में चलती कार में लगी अचानक आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

पटना :- बिहार में बढ़ती गर्मी के कारण आगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इंसानों के अलावा सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों पर भी नजर आने लगा है। पटना के बेली रोड ओवर ब्रिज पर शनिवार की रात चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी में सवार ड्राइवर गाड़ी से निकलकर किसी तरह अपनी जान बचायी। इस बीच गाड़ी धू-धू कर जल गयी। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत शास्त्री नगर थाने की पुलिस और अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। इस बीच कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।

वही, कार चालक राजेश कुमार का कहना है कि गर्दनीबाग निवासी सुनील कुमार अपनी कार से दानापुर स्टेशन गए थे। चालक राजेश ने सुनील कुमार को दानापुर स्टेशन पर छोड़कर वापस कार लेकर गर्दनीबाग लौट रहा था। तभी बेली रोड ओवर ब्रिज पर अचानक कार से चिंगारी निकलने लगा। कार से चिंगारी निकलते देख राजेश के होश उड़ गए। आननफानन में राजेश ने कार रोकी। इस बीच गाड़ी में अचानक तेज आग लग गई। कार में आग लगते ही गाड़ी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। गाड़ी चालक राजेश का कहना है कि बैटरी के चिंगारी के शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई और फिर पूरे कार में आग लग गई।

घटना के बाद बेली रोड इलाके में कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसकी सूचना अग्निशमन दस्त को दी गई। जिसके बाद पुलिस की सूचना पाकर अग्निशमन की 2 गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद किसी तरह गाड़ी में लगे आग पर काबू पाया गया। लेकिन तबतक गाड़ी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। आमतौर पर इलेक्ट्रिक की गाड़ियों में अक्सर आग लगने की खबर आती है। लेकिन डीजल गाड़ी होते हुए भी इस गाड़ी में आग लग गई और पूरा गाड़ी नष्ट हो गई।बिहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *