पटना में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 7 बाइक व देसी शराब के साथ 4 गिरफ्तार

PATNA : राजधानी पटना में बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने के पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां बक्तियारपुर पुलिस ने शनिवार को वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी की बाइक और देसी शराब भी जब्त की है। अनुमंडल पदाधिकारी भरत सोनी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह के सदस्य बाइपास के नजदीक किसी योजना को अंजाम देने जुटे हैं।
इसी क्रम में एक टीम गठित कर वाहन चेकिंग शुरू की गई। शक के आधार पर दो युवकों को पकड़ कर थाना लाया गया। कड़ाई से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। वही पुलिस ने उनके निशानदेही के आधार पर चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में सचिन कुमार, धर्मदेव कुमार, विकास कुमार और राकेश कुमार हैं। पुलिस ने इनके पास से सात बाइक और भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है। पुलिस का मानना है कि सभी बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं जो सस्ते दाम में किसी अन्य के हाथों वाहन बेच देते। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बाइक चोरी के बाद पुलिस ने शनिवार को गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को खंगालने में जुट गई है।