भीषण गर्मी के कारण पटना के सभी स्कूल 18 जून तक बंद, DM ने जारी किया आदेश

पटना :- बिहार में भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रकोप जारी है। इसे देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने बड़ा निर्णय लिया है। पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को 12 जून से 18 जून तक पुनः पठन-पाठन कार्य स्थगित रखने का आदेश निर्गत किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि राजधानी पटना में भीषण गर्मी और तेज लू को ध्यान में रखते हुए प्री स्कूल आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी के इस निर्देश को विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक को शक्ति से इसे लागू करना होगा। पत्र जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी थानाध्यक्षों को सूचना दे दी गई है।
डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि जिले में अधिक तापमान विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर 12वीं तक के सभी सभी स्कूलों को बंद 18 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। आदेश में यह भी चर्चा है कि 18 जून के बाद पुनः इस पर मंथन एवं विचार करने के बाद अगला आदेश पारित किया जाएगा। किसी तरह की शैक्षिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए। वही पटना से अलावा भी कई जिलों में निजी स्कूलों ने अपने स्तर से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी है।