अरवल :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है जिसके अनुपाल हेतु प्रशासन लगातार प्रयासरत नजर आ रही है इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। उसी कड़ी में अरवल के सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। जब्त किए गए शराब की कीमत 1 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। शराब पंजाब से पटना लाई जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मुख्य सरगना समेत 4 लोग शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जब शराब की गिनती की तो उसके अंदर से 778 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत 1 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शराब माफिया का 2018 से ही शराब कारोबार चल रहा है। इसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में शराब अधिनियम के तहत कई मामले भी दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप पंजाब से पटना ले जाने की तैयारी है। पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी बीच शराब लदे ट्रक काे एस्कॉर्ट कर रही एक स्कॉर्पियो पुलिस को देखकर पटना की ओर भागने लगी। पुलिस के पीछाकर पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र से स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। उसपर सवार तीन लोगों को दबोचा गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि शराब लदा ट्रक एनएच 139 पर कोरियम चौकी के पास खड़ा है।
वही, ट्रक सदर थाना क्षेत्र के कोरियम के पास लगी हुई थी पुलिस को देखते ही ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। इस दौरान ट्रक चालक का मोबाइल फोन ट्रक में ही छूट गया। जिसके आधार पर पुलिस ने अनुसंधान की तो ट्रक के आगे आगे स्कोर्पियो से शराब माफिया चालक से व्हाट्सएप से बात करते थे और चालक को लोकेशन बता रहा था। गिरफ्तार शराब माफियाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को भी अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मुख्य सरगना समेत 4 लोग शामिल हैं।