Breaking Newsदेशपटनाबिहारमुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में SSP कार्यालय में लगी अचानक आग, कई महत्वपूर्ण कागजात और रिकॉर्ड जलकर राख

मुजफ्फरपुर :- बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां जिले के नगर थाना इलाके के कंपनी बाग स्थित एसएसपी कार्यालय में आज अहले सुबह अचानक आग लगने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वही इस आगजनी की घटना के बाद स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। वही आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी राकेश कुमार और कई अधिकारियों ने आनन-फानन में अग्निशमन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। जिसकी मदद से आग पर काबू तो पाया लिया गया। लेकिन कार्यालय में रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं।

बता दें कि घटना मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के कंपनी बाग स्थित एसएसपी कार्यालय की है। जहां आज अहले सुबह अचानक आग लग गई। जिसके बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के द्वारा पूरे मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, साथ ही इस घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी और ऑफिस से संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। वही ऑफिस में रखें फाइल को भी आनन-फानन में बाहर निकाला गया। वही सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आग से सामान्य शाखा, ब्यूरो शाखा और सिटी एसपी कार्यालय के कुछ फाइलों की क्षति हुई है। कितना नुकसान हुआ है, इसकी अभी जांच शुरू हुई है। एसएसपी ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *