अरवल में दर्दनाक हादसा: स्कूल जा रही छात्राओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौत; 3 की हालत गंभीर
अरवल :- बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला अरवल जिले से है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रहीं चार छात्राओं को रौंद दिया। इसमें दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इन बच्चियों के साथ एक बुजुर्ग भी था, जो इन्हें स्कूल छोड़ने जा रहा था। उसे भी ट्रक ने कुचल दिया। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। घटना मेहंदिया थाना क्षेत्र के मारईला गांव की है। NH-139 पर ये हादसा हुआ।
वही, मृतक छात्राओं की पहचान मेहंदिया थाना क्षेत्र के मरैला गांव निवासी रुंजय यादव की 7 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी और मोहित यादव की 8 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है। घायल रामाश्रय पासवान अपनी 8 वर्षीय पोती खुशी कुमारी को मेहंदी स्कूल छोड़ने जा रहा था। वहीं ट्रक की चपेट में आने से दादा और पोती भी बुरी तरह घायल हो गए। उसे दाउदनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से डॉक्टरों ने बच्ची को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है, जबकि रुंजय यादव की दूसरी बेटी कीर्ति (10) का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि वहां मौजूद विकास कुमार ने इस पूरे घटना को लेकर बताया कि ट्रक तेजी से आ रहा था और बच्चे सड़क किनारे जा रहे थे।इसी दौरान ट्रक बच्चियों को रौंदते हुए जाने लगा। ट्रक के नीचे सभी छात्राएं आ गईं। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में घायलों को ट्रक के नीचे से निकाला और साथ पास केअस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। वही फिलहाल घायल दादा और पोती की स्थिति चिंताजनक है। इसी बीच एक छात्रा कीर्ति कुमारी को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। घर लौटने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, इस घटना के बाद एसडीओ राजीव रंजन और अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से जाम को खुलवाया गया।प्रदर्शन के कारण 4 घंटों तक पटना औरंगाबाद मुख्य मार्ग जाम रहा। जिसके कारण 4 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। फिलहाल सबकुछ सामान्य हो गया है।