पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने ऑटो चालक को मारी गोली, IGIMS में चल रहा है इलाज

PATNA : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है। दिनदहाड़े लोगों पर गोलियां बरसाई जा रही है। ताजा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी स्थित पार्क के नजदीक तीन की संख्या में अपराधियों ने ऑटो चालक को गोली मार दी। इस दौरान अपराधी ऑटो लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल ऑटो चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
वही, घायल चालक की पहचान जमुई के रहने वाले जितेंद्र कुमार के रूप में की गई और अभी स्थिति में सुधार बताई जा रही है। वहीं पुलिस अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं अपराधी घटना के बाद टेम्पो लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपराधी तीन की संक्या में थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल टेम्पो चालक जितेंद्र साह को IGIMS अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि दीघा-आशियाना इलाके से तीन लोगों ने ओला में ऑटो को बुक कराया था और एजी कॉलोनी पार्क के पास किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। अपराधियों ने ड्राइवर के जांघ में गोली मार दी, जिसके बाद अपराधी ऑटो लेकर फरार हो गए। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है