
पटना :- खबर राजधानी पटना से आ रही हैं जहां दीघा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के गेट नंबर 80 पर रविवार को नहाने के दौरान चार युवक गंगा नदी में डूब गए। इस घटना में 3 युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक की तलाश जारी है। मृतकों में नौबतपुर के रहने वाले रवि रंजन(18), दुल्हिन बाजार के रहने वाले गौरव कुमार(19), आरा के रहने वाले मुन्ना राय (26) के रूप में हुई है। जबकि आरा के ही रहने वाले धीरेन्द्र कुमार की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि चारों युवक गंगा नदी में स्नान करने आए हुए थे। तभी गंगा की तेज धार में चारों समां गये। चारों युवकों को नदी में डूबता देख उस वक्त गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस की इस बात की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया और फिर छानबीन शुरू की गयी। एक साथ चार युवकों के गंगा नदी में डूबने की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते गंगा घाट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
घटना की जानकारी मिलते ही दीघा थाने की पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दि। SDRF की टीम ने डूबे हुए लोगों की तालाश शुरू की। घटना स्थल पर पहुंचे SDRF की टीम गोताखोरों के साथ घटना स्थल पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत के बाद 3 शव की बरामदगी हुई है। एक तलाश को लेकर SDRF रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बताया जाता है कि सभी एक साथ नहाने पहुंचे थे, तभी ये हादसा हुआ। घटना के बाद हड़कंप मच गया।