Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना में बालू लदे ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, चालक ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

पटना :- राजधानी पटना के बिहटा-कनपा मुख्य मार्ग के यमुनापुर गांव में बालू लदे एक ट्रक में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपने चपेट में लिया। दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचती इससे पहले ट्रक पूरी तरह से जल चुकी थी। हालांकि आग लगने के बाद चालक ने ट्रक को बीच सड़क पर खड़ी कर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया।

दरअसल, बिहटा-कनपा मुख्य मार्ग में यमुनापुर गांव के पास
बीआर01जीबी/7999 ट्रक सोन नदी से बालू लोड कर पटना की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रक में शॉट-शर्किट हो गया और गाड़ी में आग लग गई। आग की लपटें आसमान छूने लगीं, घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। अचानक हुए हादसे से इलाके में अफरातफरी मच गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी बड़े हादसे को रोकने के लिए घटनास्थल के दोनों ओर से ट्रैफिक को रोक दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *