छपरा में भीषण अगलगी में 13 घर व 15 लाख की संपत्ति जलकर राख, 6 घंटो के बाद आग पर पाया गया काबू

छपरा :- बिहार में गर्मी के दिनों में अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर दिन आग लगने की घटना सामने आ रही है। ताजा मामला छपरा से है। जहां जिले के तरैया थाना क्षेत्र के खैराती गांव में चूल्हे के आग से निकली चिंगारी ने 13 घर को जलाकर स्वाहा कर दिया। घटना शनिवार की शाम का है। आग इतना भयावह था। कि देखते देखते कई घर को अपनी जद में ले लिया। आग लगने के बाद घर में रखे गैस का सिलेंडर विस्फोट कर गया। जिनके बाद स्थिति भयावह हो गई। वही स्थानीय लोग और फायर बिग्रेड के मदद से 6 घंटो मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। इस अगलगी में 15 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।
वही, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार के देर शाम में खैराती गांव में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से फूस के मकान में आग पकड़ लिया । आग पकड़ने के बाद पास में रखे एलपीजी सिलेंडर से गैस का रिसाव होते ही सिलेंडर में आग पकड़ लिया और देखते देखते सिलेंडर का आग भयावह रूप अख्तियार कर लिया। सिलेंडर में आग पकड़ते देख लोग भागने लगे। इसी दौरान सिलेंडर फट गया और आग पूरे मोहल्ले में फैल गई। स्थानीय लोगो द्वारा फायर बिग्रेड को सूचना दिया गया। देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे दमकल के मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
इस अगलगी में मोटरसाइकिल,अनाज,फर्नीचर, कपड़े,बर्तन सहित नगद रुपये भी जलकर स्वाहा हो गए है। कई ऐसे परिवार है जिनके घर का सारा समान जलकर राख हो गया है। उनके पास खाने के लाले पड़ गए है। अगलगी के दौरान पूरे खैराती गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। अगलगी के बीच लोग अपना अपना समान और जान बचाने के जुगत में लगे रहे। फ़िलहाल स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी पीड़ितों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराने का कवायद शुरू हुआ है।