छपरा :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है जिसके अनुपाल हेतु प्रशासन लगातार प्रयासरत नजर आ रही है इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। ताजा मामला छपरा जिले का है। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार यूपी की सीमा पर मांझी चेकपोस्ट पर शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है। बताया जा रहा कि शराब की यह बड़ी खेप पंजाब से बिहार से लाई जा रही थी। वही शराब के साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है। जो दिल्ली के धरमपुरा कॉलोनी नजफगढ़ का रहने वाले गिरिराज का पुत्र ईश्वर है।
दरअसल, उत्पाद विभाग द्वारा मांझी चेकपोस्ट पर हैड स्कैनर के माध्यम से यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की चैक पोस्ट जांच की जा रही थी। इसी दौरान यूपी की और से आ रहे एक ट्रक यूपी HT 9098 की रोककर स्कैनर लगाकर जांच की जा रही थी। इस दौरान ट्रक में अवैध सामान होने की जानकारी मिली। जिससे ट्रक की गहनता से जांच की गई। तो ट्रक में ऑफिसर च्वाइस नामक ब्रांड की 250 कार्टून में कुल 2001.6 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जब्त की गई शराब का बाजार मूल्य 20 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है। रुई के नीचे बॉक्स बनाकर शराब की तस्करी हो रही थी।
वही, उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि बिहार के सीमावर्ती मांझी चेक पोस्ट पर रोजाना की तरह स्कैनर मशीन से सभी गाड़ियों का चेकिंग की जाती है। इसी क्रम में उत्तर-प्रदेश के बलिया साइड से आ रहे ट्रक को रोककर स्कैन किया जाने लगा। इसी दौरान ट्रक का स्कैनिंग देख चालक कूदकर भागने लगा। जिस पर पुलिस को शक हुआ और ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े जाने के बाद ट्रक को स्कैन किया गया तो बोटल नुमा सामान दिखा। जिसके बाद रुई हटाने पर विशेष बॉक्स बनाकर शराब की तस्करी किये जाने के मामले का खुलासा हुआ।