एनसीसी ने गणतंत्र दिवस पर शहीदों का शत शत नमन किया।।
एनसीसी ने गणतंत्र दिवस पर शहीदों का शत शत नमन किया।।
पटना : आजादी के 75 में वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए शहीदों को शत शत नमन कार्यक्रम एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर पटना द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर पटना के ऑफिस परमानेंट इंस्ट्रक्शनल स्टॉफ तथा एनसीसी कैडेटस शहीदों के परिवारजनों से मिले तथा उन्हें ” पलाक ऑफ ग्रेटीट्युद्” अर्थात कृतज्ञता संदेश एवं पट्टीका प्रदान कर सम्मानित किया । आपको बता दें कि शहीदों को शत-शत नमन का यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा आज 26 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ किया गया है। वही पटना में शहीदों के परिवारजनों को इस मौके पर कृतज्ञता पट्टिका एवं शॉल भेंट किया गया । एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर पटना के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कुणाल कश्यप ने कृतज्ञता पूर्वक अपने संदेश में शहीदों को विनीत नमन करते हुए सभी एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देने का आह्वान किया। ।