गांधी मैदान थाना क्षेत्र में खूब फल-फूल रहा है लूट, गेसिंग और अवैध शराब का कारोबार !
गांधी मैदान थाना क्षेत्र में खूब फल-फूल रहा है लूट, गेसिंग और अवैध शराब का कारोबार!
इन दिनों राजधानी पटना का गांधी मैदान थाना अपराधियों, लफंगों और अवैध शराब का कारोबार करने वालों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है. गेसिंग तो चरम पर है. ऐसे बात नहीं है कि थानाध्यक्ष और क्विक मोबाइल के संज्ञान में नहीं है. सब जानते हैं, और कइयों से तो पुलिसकर्मियों का मिलना जुलना भी है. यहीं नहीं थाना को जब इस अवैध धंधे के बारे में कोई व्यक्ति सूचना देता है, तो उस व्यक्ति के बारे में अपराधियों तक सूचना पहुंचा दी जाती है. जिसके बाद खुद ब खुद सूचना देने वाले चुप हो जाते हैं.
ताजा रिपोर्ट गांधी मैदान थाना अंतर्गत गांधी मैदान के गेट नम्बर 10 के पास की है. जहाँ सरेआम दिन उजाले में दो पियक्कड़ एक निजी चैनल के पत्रकार के कैमरे में कैद हो गए. दोनों ने खूब शराब पी रखी थी. एक बीच सड़क पर नशे में नौटंकी कर रहा था. जबकि दूसरा कैमरे पर ही पॉलीथिन पीते पकड़ा गया. अब वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
ऐसे में इस वीडियो पूरे गांधी मैदान थाना को बेनकाब कर दिया है. सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर दिया है. आखिर 26 जनवरी को पूरी मुस्तैदी और चाक चौबंध के बावजूद भी पॉलीथिन गांधी मैदान थाना से महज चंद कदमों की दूरी गेट नम्बर 10 के इर्द गिर्द रिक्शा वालों और काम करने वालों के बीच कैसे पहुंचा? अब देखना होगा कि पुलिस महकमा इस अवैध शराब के कारोबार पर गांधी मैदान थाना क्षेत्र में कैसे नकेल कसती है, और गांधी मैदान थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई करती है?