चार पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल सम्मान।।
चार पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल सम्मान
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किया गया नामों की घोषणा
एसपी व कमांडेंट ने पुलिस कर्मियों को दी बधाई
डेहरी/रोहतास।
गणतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले बीएसएपी- दो डेहरी के चार सिपाहियों को पुलिस मेडल देने की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की है। गृह मंत्रालय की तरफ से शाहाबाद के पूर्व डीआईजी व वर्तमान में एडीजी ऑपरेशन सुशील मानसिंह खोपड़े, स्पेशल ब्रांच के एडीजी सुनील कुमार समेत तीन सब इंस्पेक्टर व 11 पुलिसकर्मियों को मेडल देने की घोषणा की है। पुलिस सर्विस में विशिष्ट सेवा देने के लिए पुलिस मेडल सम्मान के लिए बीएसएपी-दो डेहरी के चार पुलिसकर्मियों का नाम है। जिसमें कांस्टेबल अनिल कुमार श्रीवास्तव, कांस्टेबल जितेंद्र राम, कांस्टेबल उदय प्रताप सिंह, कांस्टेबल मोहम्मद नसीम बैंड है। इन्हें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस मेडल सम्मान से नवाजा जाएगा। सभी पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मेडल प्राप्त करने वाले चारों लोगों को बधाइयां दिया गया। वहीं एसपी आशीष भारती ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश स्तर पर पुलिस मेडल सम्मान के लिए कुल 16 लोगों का नाम नियुक्त किया गया है, जिसमें बीएसएपी दो डेहरी के जवानों को मेडल मिलना गौरव की बात है। बीएसएपी-दो कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने चारों पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। तथा कहा है कि ये सभी लोग ड्यूटी के दौरान मिलने वाले टास्क को काफी संजीदगी से पूरा करते हैं। कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण एवं संजीदगी पूर्ण योगदान देने के लिए ये सभी लोग पुलिस मेडल सम्मान के हकदार भी थे। गृह मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले मेडल को प्राप्त करना गर्व की बात है। वैसे भी बीएसएएपी-दो डेहरी अपने कार्य के कारण देश स्तर पर अपना नाम ऊंचा किया है।