मुंगेर के डीआईजी निलंबित, भ्रष्टाचार के आरोप की होगी जांच।
बहुत बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां आईपीएस अधिकारी और मुंगेर रेंज के डीआईजी रहे शफीउल हक को सरकार द्वारा निलंबित कर दिया गया है। भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद यह कार्रवाई हुई है। अभी वे पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे। इस संबंध में बुधवार को गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। मुंगेर के डीआईजी तैनाती के दौरान उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे । आरोप के मुताबित शफीउल हक के द्वारा सहायक अवर पुलिस निरीक्षक मो. उमरान और एक निजी व्यक्ति के माध्यम से मुंगेर रेंज के अधीन बड़ी संख्या में कनीय पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों से अवैध राशि की उगाही कराई जा रही थी, इसकी जांच ईओयू से कराई गई। जांच मे प्रथमदृष्टया उनके ऊपर लगे आरोप को सही पाया गया। जांच रिपोर्ट के मुताबिक साक्ष्य प्रमाणित पाया गया कि वसूली करने वाले मो. उमरान के गलत कार्यों की जानकारी होने के बावजूद डीआईजी ने उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की। इस बाबत गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी गयी है। विस्तृत जांच पूरी होने तक उनको मुख्यालय मे अटैच कर दिया गया है।
कुणाल भगत