मुंगेर पुलिस ने अपहृत को सकुशल किया बरामद.
मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया।
लाल मोहान महराज की रिपोर्ट।
मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि 10 फरवरी को सफियासराय ओपी अध्यक्ष को नया रामनगर थाना क्षेत्र की गौरीपुर मुसहरी निवासी जवाहर मांझी की पत्नी राजनंदनी देवी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि उनका बच्चा विशाल कुमार लापता है। वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर नया रामनगर थाना अंतर्गत अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध कांड संख्या 30/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। लापता बच्चे की बरामदगी हेतु उनके नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के स्वर्गीय राम जी प्रसाद के पुत्र मयंक कुमार उर्फ पिंटू के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मेदनी प्रसाद यादव के पुत्र बबलू यादव के यहां किराए के घर में रह रहे रेल कारखाना के कर्मी कृष्ण कुमार यादव के यहां से बच्चे को सकुशल बरामद किया गया। इस घटना में संलिप्त मयंक कुमार उर्फ पिंटू , कृष्ण कुमार यादव के अलावे नया रामनगर थाना क्षेत्र के गौरीपुुर निवासी प्रकाश मांझी की पत्नी सातों देवी ,विकास मांझी के पुत्र विशाल कुमार सहित कुल चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर असलम शेर अंसारी, सफियासराय ओपीअध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।