
अज्ञात चोरों ने मोटर की की चोरी
कुर्था स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर ओपी अंतर्गत पिरही एवं नरही गांव से अज्ञात चोरों ने मोटर की चोरी कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार पिरही गांव निवासी पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा अपने गांव के बधार में बोरिंग पर खेत पटाने हेतु मोटर पंप सेटिंग लगाए हुए थे जो मोटर मे डार्म मे ताला लगाये हुए थे जिसे चोरो ने ताला तोड़कर कर बीती रात्रि मंगलवार को अज्ञात चोरों ने मोटर की चोरी कर ली इस संबंध में कुर्था थाने में अज्ञात लोगों पर सनहा दर्ज किया है वही उन्होंने बताया कि पिरही गांव निवासी विश्वनाथ शर्मा का भी बीती रात्रि को बधार से मोटर पंप सेट की चोरों ने चोरी कर ली है इस सबंध में थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि मोटर चोरी की थाना में आवेदन दी गई है जिसे जांच की जा रही है