अचानक बारिश के कारण किसानों को सताने लगी है चिंता।

अचानक बारिश के कारण किसानों को सताने लगी है चिंता
करपी :- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मौसम में आए परिवर्तन के कारण बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों काे चिंता सताने लगा है. चना, सरसों, आलू समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचाने की संभावना किसानों को सता रही है. बहुत से किसानों का अभी धान का फसल खेत में ही पड़ा हुआ है जो घर तक ले जाने में बाधा उत्पन्न हो रही है. कुछ किसानों का धान का फसल खलिहान में पहुंच गया है लेकिन दौनी के अभाव में खलिहान पड़ा हुआ है. 2 दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से धान का फसल खेत में भीग रहे हैं. जिसके कारण किसानों की चिंता सता रही है. खेतों में चना, सरसों, आलू समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचने की संभावना है. ठंड भी बढ़ी हुई है. जिसके कारण सबसे अधिक परेशानी गरीबों की हो रही है. ठंड से बचने के लिए उनके पास अलाव की व्यवस्था नहीं है नहीं पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े. सुखी संपन्न लोग किसी तरह ठंड से मुकाबला कर लेंगे लेकिन गरीबों के सामने एक समस्या बन रही है. गरीबों को ठंड से बचने के लिए प्रशासन के तरफ से कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.