मंत्री सम्राट चौधरी के पिता ने भागलपुर कोर्ट मे किया आत्मसमर्पण। जाने मामला।
भागलपुर,
पूर्व स्वास्थ मंत्री शकुनी चौधरी ने आज भागलपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. शुकनी चौधरी ने आज भागलपुर के एसीजेएम- प्रथम सह एमपी-एमएलए कोर्ट के सहायक अपर सत्र न्यायाधीश प्रबल दत्ता की अदालत में आत्मसमर्पण किया। पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी 8 साल पहले एक मामले मे जमानत पर थे। पिछले कई सुनवाहियो मे वे लगातार अनुपस्थित थे जिससे उनका जमानत कोर्ट ने रद्द कर दिया था।
शकुनी चौधरी के खिलाफ 8 साल पुराने मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत को रद्द कर दिया था। इसी मामले में जमानत के लिए शकुनी चौधरी ने सरेंडर किया। मामला 2014 का है भागलपुर के साहगंजी मैदान मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बोलने पर आचारसंहिता का मामला दर्ज हुआ था। आज कोर्ट ने उनको फिर जमानत दे दी । उनके वकील ने बताया कि वे बीमार होने के कारण कोर्ट में नही आ पा रहे थे। वही एक और मामले मे पपूर्व मंत्री के कुर्की आ आदेश कोर्ट ने जारी कर दिया है जिसपे भी सुनवाई होने वाली है
कुणाल भगत