रामनवमी को लेकर पटना DM व श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संग हुई बैठक, डीएम ने अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश

PATNA : जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि रामनवमी पर्व, 2023 के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। अधिकारीद्वय समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों एवं श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि इस अवसर पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
इस वर्ष रामनवमी का त्योहार दिनांक 30 मार्च (गुरूवार) को है। बैठक में श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक माननीय विधायक, बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र श्री नितिन नवीन ने बताया कि इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च को स्थानीय डाक बंगला चौराहा पर शहर की 45 विभिन्न झाँकियों का आरती अभिनंदन समिति द्वारा सायं 06.00 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के पूर्व दिनांक 29 मार्च को आयोजन समिति द्वारा डाक बंगला चौराहे पर भजन संध्या का आयोजन होगा।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी मिश्रा ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर सभी प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर की अध्यक्षता में चार-सदस्यीय टीम क्रियाशील रहेगा। इस दल में पुलिस अधीक्षक, नगर, मध्य वैभव शर्मा; अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था हेमंत कुमार सिंह एवं महाप्रबंधक, पेसू मुर्तुजा हेलाल हैं। अधिकारीद्वय ने कहा कि टीम द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा एवं तदनुसार कार्रवाई की जाएगी। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी मिश्रा ने कहा कि भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, सुगम यातायात एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु चिन्ह्ति स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। गश्ती दल द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी। नियंत्रण कक्ष से भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से अनुश्रवण किया जाएगा। मेडिकल कैम्प एवं मे आई हेल्प यू काउण्टर भी क्रियाशील रहेगा। शुद्ध पेयजल एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। स्वच्छता एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था रहेगी। नगर निगम का डेडिकेटेड टीम 24/7 क्रियाशील रहेगा