Breaking Newsपटनाबिहारहेल्थ
सुलतानगंज मे सरस्वती पुजा को लेकर थानाध्यक्ष द्वारा मास्क चेकिंग अभियान।
सुलतानगंज मे सरस्वती पुजा को लेकर थानाध्यक्ष द्वारा मास्क चेकिंग अभियान।
भागलपुर सुलतानगंज मे सरस्वती पुजा को लेकर थानाध्यक्ष लाल बहादुर द्वारा मास्क व हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान थाना के पिटीसी मो.तनवीर खान ने दलबल के साथ थाना के समिप सैकड़ों वाहन चेकिंग कर बिना मास्क व हेलमेट के 15 से भी अधिक लोगों मास्क फाईन वसुली किए गए।साथ ही सरकार के गाइड लाइन पालन करने का निर्देश दिए गए ।इस दौरान थाना के पिटीसी मो.तनवीर ने बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें 15 से भी अधिक लोगों को बिना मास्क के चल रहे लोगों से फाईन वसुली किए गए।इस दौरान थाना के कई महिला पुलिस बल एंव पुलिस बल शामिल थे।