जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्थल एवं आसपास सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु बेऊर थानाध्यक्ष को रात्रि गश्ती करने तथा विशेषकर सुबह एवं देर शाम को सक्रिय एवं तत्पर रह कर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
विक्रेता संघ द्वारा बिजली की सुचारू आपूर्ति हेतु डेडीकेटेड ट्रांसफार्मर की मांग की गई। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को डेडिकेटेड ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
सब्जी मंडी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक को मंडी का निरीक्षण करने एवं सुचारू व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया है।
नवनिर्मित सब्जी मंडी वर्तमान में 36 कठा मे है जिसे विस्तारित कर 62 कट्ठा में किया जाएगा। विक्रेता संघ द्वारा एक माह के अंदर पूरी तरह से तैयार कर लेने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है।